Kanpur News: चेस्ट अस्पताल में 26 करोड़ से बनेगा तीन मंजिला ब्लाक, 30 बेड का बनेगा आईसीयू, सर्जरी भी हो सकेगी
कानपुर के चेस्ट अस्पताल में 26 करोड़ से बनेगा तीन मंजिला ब्लाक।
कानपुर के चेस्ट अस्पताल में 26 करोड़ से तीन मंजिला ब्लाक बनेगा। इसमें 30 बेड का आईसीयू बनेगा। जिसमें चेस्ट की सर्जरी हो सकेगी।
कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल के दिन अब जल्द ही बहुरेंगे। यहां पर तीन मंजिला एक ब्लॉक बनेगा, जिसमें ओपीडी, आईसीयू व एचडीयू की भी सुविधा होगी। इसके अलावा यहां पर अब छाती की सर्जरी भी हो सकेगी। इसके एक संस्था ने 26 करोड़ रुपये दान दिए हैं।
रावतपुर स्थित मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल में प्रतिदिन चार से पांच सौ मरीज इलाज कराने को पहुंचते हैं, जिनमें टीबी, फेफेड़ों में संक्रमण, फेफड़ों में पानी भरना व कैंसर आदि के मरीज शामिल होते है। यहां पर गंभीर मरीजों के लिए अभी सिर्फ चार बेड का ही आईसीयू ही हैं, जो पूरी तरह मरीजों के काम नहीं आता, इसलिए मरीजों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया जाता है।
इस स्थिति की जानकारी होने व मरीजों की समस्या को देखते हुए एक संस्था ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला से मुलाकात कर समस्या दूर करने के संबंध में चर्चा की। प्रो. संजय काला ने बताया कि संस्था ने 26 करोड़ रुपये चेस्ट अस्पताल को दान दिए हैं।
इससे तीन मंजिला भवन बनाया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर में ओपीडी व रिसेप्शन होगा। प्रथम तल में 30 बेड का आईसीयू, एचडीयू व दो ओटी होगी। टॉप फ्लोर में प्राइवेट रूम आदि कक्ष होंगे। 24 करोड़ रुपये से इमारत का निर्माण होगा। जबकि दो करोड़ रुपये से उपकरण खरीदें जाएंगे।
पहली बार होगी अस्पताल में छाती की सर्जरी
प्रो. संजय काला ने बताया कि तीन मंजिल ब्लाक का निर्माण होने के बाद पहली बार चेस्ट अस्पताल में छाती की सर्जरी होगी। इसके लिए प्राचार्य समेत अन्य विशेषज्ञ सर्जन को प्रशिक्षण प्राप्त है। इससे मरीजों को काफी लाभ होगा। क्योंकि इस समय चेस्ट संबंधित मरीजों की संख्या अधिक है।
