मुरादाबाद : फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर भेजे गए जेल, पुलिस ने मुंबई से किया था गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर को शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट-एनआईएच ने जेल भेज दिया है। साथ ही सुनवाई के लिए अगली तारीख 22 सितंबर तय कर दी गई है। इन्हें कोतवाली पुलिस मुंबई से गिरफ्तार कर लाई थी।
न्यायालय में करीब घंटे भर तक इकराम अख्तर खड़े रहे। इनके विपक्षी अधिवक्ता अनुज विश्नोई ने आरोप के तहत न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत किए तो इकराम अख्तर ने जुर्म स्वीकार कर कहा भी कि वह जल्द ही वादी कुलदीप कत्याल के 1.50 करोड़ रुपये लौटा देंगे। न्यायाधीश ने फिल्म डायरेक्टर से कहा तो वादी को रुपये दीजिए न, इस पर उन्होंने कहा कि अभी उनके पास रुपये नहीं है। बस, इसी बात पर उन्हें जेल भेजने के ऑर्डर पास कर दिए गए। बड़ी बात ये भी रही कि फिल्म डायरेक्टर की तरफ से कोई वकील ही नहीं आया और न ही उनकी ओर से फाइल में किसी अधिवक्ता का वकालतनामा शामिल था।
उधर, कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर कोर्ट का वारंटी था। इसे गिरफ्तार करने के लिए यहां से मुंबई दरोगा हरेंद्र कुमार और कांस्टेबल पंकज गए थे। शुक्रवार दोपहर उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था।
2017 में भी पुलिस ने किया था गिरफ्तार
पुलिस इकराम अख्तर को सड़क मार्ग से लाकर शुक्रवार दोपहर को न्यायालय पहुंची थी। लंबे सफर व अन्य कारणों को देखते हुए पुलिस ने आरोपी इकराम अख्तर को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लिया था। इकराम अख्तर को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुंबई से गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप है कि उन्होंने बिल्डर कुलदीप कत्याल से 1.50 करोड़ रुपये लेने के बाद फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी। इस मामले में कुलदीप कत्याल ने 17 मई 2016 को रिपोर्ट लिखाई थी।
फिल्म डायरेक्टर के विरुद्ध कुलदीप कत्याल का आरोप है कि उनकी फिल्म आई लव दुबई बनाने के लिए इकराम ने डेढ़ करोड़ रुपये लिए थे। डायरेक्टर ने बिल्डर को रुपये वापस लौटाने को डेढ़ करोड़ रुपये के चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए थे। इसी मामले में कोतवाली पुलिस 2017 में भी एक बार इकराम को मुंबई से गिरफ्तार कर चुकी है। जिसपर मुंबई कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसके बाद 18 मई 2018 को डायरेक्टर मुरादाबाद कोर्ट में पेश भी हुए थे। तब कोर्ट से अख्तर को जमानत मिल गई थी। कुलदीप कत्याल के अधिवक्ता अनुज विश्नोई ने बताया कि डायरेक्टर कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया था।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अगले साल से दोगुनी क्षमता से संचालित होंगे पुलिस प्रशिक्षण केंद्र
