अयोध्या: दो साल में भी नहीं बन सके 26 पंचायतों में अमृत सरोवर..., 51 में अभी शुरू ही नहीं हुआ काम
मिल्कीपुर, अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर विकासखंड में 77 ग्राम पंचायतें हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक अमृत सरोवर बनाया जाना था। महत्वाकांक्षी योजना के तहत 26 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाए जाने की शुरुआत वर्ष 2021 में की गई लेकिन 2 साल बीतने को है अभी तक किसी भी ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाकर तैयार नहीं हो सका है।
बता दें कि वर्ष 2021 में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी गांवों में अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना था। हाल यह है कि अभी तक अमृत सरोवर बनाए जाने का कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिम्मेदारों ने यहां सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को नजरअंदाज करते हुए अमृत सरोवर बनाए जाने का कार्य बीच अधर में छोड़ दिया है।
हाल यह है कि प्रथम चरण के लिए 26 पंचायतों में तो अमृत सरोवर अभी अधूरे है ही लेकिन 51 में न भूमि चयनित हुई है न निर्माण के लिए कोई कवायद ही। अमृत महोत्सव के तहत बनने वाले इन सरोवरों का उद्देश्य जल संचयन और तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के साथ गांव के लोगों को सुगम्य वातावरण देना भी था।
ब्लॉक की 77 ग्राम पंचायतों में एक-एक अमृत सरोवर बनाया जाना है। 26 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का कार्य चल रहा है जो अभी पूरा नहीं हुआ है। शेष अन्य ग्राम पंचायतों में भी बहुत जल्द ही शुरुआत कर दी जाएगी...,आनस खान, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, मिल्कीपुर विकास खंड, अयोध्या।
ये भी पढ़ें -बहराइच : टैंक के गड्ढे में किशोर की डूबकर मौत
