हल्द्वानी: दुकान में लगी नहीं, लगाई थी आग, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
हल्द्वानी, अमृत विचार। गद्दी की दुकान में आग लगाने वाला सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
धमेंद्र श्रीवास्तव निवासी निशांत विहार, तल्ली बमौरी ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि प्रेम सिनेमा के पास उसकी वाके सूरज गद्दी अपोस्टर एंड कार एसेसरिज के नाम से दुकान है। आरोप लगाया कि बीती 13 सितंबर की रात को उसकी दुकान में आग लग गई थी। इस अग्निकांड में दुकान में रखा लाखों का माल स्वाहा हो गया।
जब उसने दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना की रात को करीब 10 बजे विवेक तिवारी निवासी पूरनपुर, पीलीभीत दुकान में आग लगाते दिखाई दिया। कारोबारी ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
