बरेली: साप्ताहिक बंदी शुरू, बंद रहा श्यामगंज का पूरा बाजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। छह माह बाद बाजार बंदी की पुरानी व्यवस्था बहाल होने के बाद रविवार को श्यामगंज का बाजार पूर्णरूप से बंद रखा गया। इससे यहां के व्यापारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, व्यवस्था के अनुसार श्यामगंज को छोड़कर अन्य स्थानों के सभी बाजार खुले रहे। इससे कुतुबखाना, बड़ा बाजार, आलमगिरीगंज समेत अन्य …

बरेली, अमृत विचार। छह माह बाद बाजार बंदी की पुरानी व्यवस्था बहाल होने के बाद रविवार को श्यामगंज का बाजार पूर्णरूप से बंद रखा गया। इससे यहां के व्यापारियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, व्यवस्था के अनुसार श्यामगंज को छोड़कर अन्य स्थानों के सभी बाजार खुले रहे। इससे कुतुबखाना, बड़ा बाजार, आलमगिरीगंज समेत अन्य बाजारों में दिनभर ग्राहकों की चहल-कदमी रही लेकिन उम्मीद से कम ही ग्राहक सड़कों पर नजर आए।

पिछले कई माह से दो दिन के लाकडाउन के कारण शनिवार व रविवार को बाजार बंद रहता था। जनपद में बाजार बंदी की पुरानी व्यवस्था 11 सितंबर को बहाल की गई। प्रभारी जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की ओर से आदेश जारी किया गया।

इसी के तहत साप्ताहिक बंदी वाले दिन रविवार को श्यामगंज चौराहा, फल मंडी, गल्ला मंडी, किराना की थोक दुकानें भी बंद रहीं। बासमंडी चौराहे तक बंदी का असर दिखा। सिविल लाइंस क बाजार गुरुवार को बंद रहेगा।

बाजार खुलने का समय नहीं किया निर्धारित
बाजार में साप्ताहिक बंदी पुरानी व्यवस्था के तहत बहाल करने के बाद सरकार ने बाजार में कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए। न ही अन्य दिनों में बाजार खुलने का समय निर्धारित किया है। पूर्व में बाजार सुबह 9 से रात 9 बजे तक खोले जा रहे थे। अब कोई आदेश नहीं होने से व्यापारियों में असमंजस बना हुआ है। आबादी से लगी छोटी मार्केट में दुकानें रात 11 बजे तक खोली जा रही हैं।

होटल, रेस्टोरेंट के संचालन को नहीं स्पष्ट गाइडलाइन
बाजार बंदी की व्यवस्था लागू हो गई लेकिन अभी तक होटल व रेस्टोरेंट के संचालन को स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की गई। इससे होटल व रेस्टोरेंट का कारोबार करने वाले व्यापारी असमंजस में हैं। सिर्फ यह कहा गया है कि कन्टेनमेंट जोन में आने वाले होटल व रेस्टोरेंट का संचालन नहीं होगा।

संबंधित समाचार