बरेली: शिक्षक ने स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ की छेड़छाड़
बरेली/सीबीगंज। स्कूल में अकेला पाकर एक शिक्षक ने एक दलित नाबालिक किशोरी को कमरे में बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ की। किशोरी के शोर मचाने पर उसने छात्र के साथ मारपीट जान से मारने की धमकी दी।
बीते चार तारीख को हुए इस घटनाक्रम को जांच के नाम पर स्कूल के प्रधानाचार्य दवाए बैठे रहे। किशोरी के परिजनों पर डरा धमकाकर फैसले का दबाव बनाया जाता रहा। किशोरी के पिता के शिकायती पत्र मामले में आरोपी के विरुद्ध पास्को एससी एसटी एक्ट छेड़छाड़ सहित मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।
मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गांव के इंटर कालेज में सातवीं कक्षा की छात्रा है। वह बीते चार तारीख को टेस्ट देने विद्यालय गई हुई थी इसी दौरान परीक्षा खत्म होने के बाद आरोपी शिक्षक नरेशपाल ने उसे विद्यालय में ही रोक लिया और उसे एक कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा जब किशोरी चीखी चिल्लाई तो आरोपी उसे धमकी देते हुए मारपीट करने लगा।
इसी बीच प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षक भी वहां आ गए। स्कूल की साख की खातिर मामले को लगभग 12 दिन दवाया जाता रहा। किशोरी के परिजनों पर फैसले के लिए दबाव बनाया जाता रहा।
दो दिन पहले सीबीगंज पुलिस को सौपा गया शिकायती पत्र
किशोरी के परिजनों ने दो दिन पहले सीबीगंज प्रभारी इंस्पेक्टर क्राइम सर्वेश कुमार को मामले में शिकायती पत्र सौपा था। लेकिन दो दिन तक शिकायती पत्र को जांच के नाम पर दबाया गया। मामला भीम आर्मी के संज्ञान में आया और उन्होंने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शनिवार रात आरोपी शिक्षक के विरुद्ध मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मामले में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। अग्रिम कार्रवाही प्रचलित हैं।
- सर्वेश कुमार, सीबीगंज प्रभारी इंस्पेक्टर क्राइम
मामला मेरे संज्ञान में आया था मैने आरोपी अध्यापक नरेश पाल के खिलाफ मैनेजमेंट को बता दिया है वहां से अध्यापक को नोटिस जारी हो चुका है।
- रामपाल गंगवार, परर्धौली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य
यह भी पढ़ें- बरेली: डिप्टी कलेक्टर उदित की SDM पद पर पहली तैनाती में लगा दाग, DM कर रहे जांच...जानें मामला
