बहराइच : बाइक सवार हेड कांस्टेबल हादसे में घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। सीतापुर बहराइच मार्ग पर बाइक सवार हेड कांस्टेबल खड़ी ट्रक से टकराकर घायल हो गए। पुलिस ने घायल हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

सीतापुर जनपद के खैराबाद थाना क्षेत्र में डायल 112 पर हेड कांस्टेबल बरसाती लाल की तैनाती है। वह बाइक से अपने घर श्रावस्ती जा रहे थे। शनिवार रात में बहराइच सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र के मेथौरा गांव के पास बाइक सवार दीवान खड़ी ट्रक संख्या यूपी 76 के 550 से टकरा कर घायल हो गए। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। घायल की सूचना लोगों ने हरदी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष सूरज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। घायल हेड कांस्टेबल को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। साथ ही हादसे की सूचना सीतापुर पुलिस और श्रावस्ती घर परिवार के लोगों को दे दी गई है।

ये भी पढ़ें -महाराजगंज :अंडे को लेकर विवाद के बाद चचेरे भाइयों ने की किशोर की हत्या

संबंधित समाचार