अंबेडकरनगर: छेड़छाड़ के दौरान छात्रा की मौत के मामले में भाग रहे तीनों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्न्हा ने लापरवाही बरतने पर हंसवर थाना अध्यक्ष रितेश पांडेय को किया निलंबित
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारी है। बता दें कि रविवार को पुलिस तीनों आरोपियों को मेडिकल के लिए बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रही थी। तभी शहवाज और फैसल पुलिस की राइफल छीनकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के पैर में गोली मार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस तीनों आरोपयिों को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। तभी रास्ते में एक जगह किसी काम से गाड़ी रोकी गई। इसी दौरान मौका देखकर शहवाज और फैसल ने एक सिपाही की राइफल छीन ली और भागने लगे। उनके साथ तीसरा आरोपी अरवाज भी मौजूद था। लेकिन वह पुलिस द्वारा सरेंडर करने की बात कहने पर रूक गया लेकिन शहवाज और फैसल नहीं रुके। दोनों आगे जाकर छिप गए। तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन दोनों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अंबेडकरनगर:
— amrit vichar (@amritvicharlko) September 17, 2023
छेड़छाड़ के दौरान छात्रा की मौत के मामले में तीनों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्न्हा ने लापरवाही बरतने पर हंसवर थाना अध्यक्ष रितेश पांडेय को किया निलंबित
पुलिस की राइफल छीन कर भाग रहे थे आरोपियों से हुई मुठभेड़ pic.twitter.com/VOmou5zBbe
बता दें कि 12वीं में पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा नैंसी गुरुवार को स्कूल गई थी, लेकिन घर वापस आते समय तीन युवक उससे छेडख़ानी करने लगे। जब लडक़ी ने विरोध किया तो युवकों ने उसे थप्पड़ मारा और उसका दुपट्टा खींच लिया। इससे लड़की सड़क पर लड़खड़ाकर गिर गई। तभी पीछे से आ रही बाइक ने उसको जोरदार टक्कर मार दी। जिससे प्रीति के जबड़े और सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। घटना सीसीटीबी कैमरे में कैद हो गई थी।
मृतक छात्रा का पिता बोले...
मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि पत्नी तो पहले चली गई बिटिया को दरिंदों ने मार दिया। तीनों आरोपी महीनों से छेड़छाड़ कर रहे थे वह डरती थी अगर शिकायत किया तो पढ़ाई छूट जाएगी। वहीं जब मोहल्ले के लोगों से बात करने की कोशिश किया गया तो वह कुछ भी बोलने से पीछे हटने लगे।
एसपी बोले...
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि हंसवर थानाध्यक्ष रितेश पांडेय को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। सीसीटीवी फुटेट और मृतक छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और तीन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
तीनों अभियुक्तों को मेडिकल परीक्षण के लिए बसखारी सीएचसी पर ले जाया जा रहा था तभी दो आरोपियों ने पुलिस की राइफल छीन कर उन पर फायरिंग कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर मेें गौली लगी है और तीसरे आरोपी का पैर टूट गया है। तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बसखारी ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी की 73 जन्मदिन आज: बोले सीएम योगी- यूपी का सौभाग्य कि Modi वाराणसी के सांसद हैं
