रामपुर: कारपेंटर को नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया बंधक, की मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया गिरफ्तार, युवक अस्पताल में भर्ती 

बिलासपुर, अमृत विचार। कारपेंटर को रंजिशन घर में बंधक बनाकर मारा पीटा। जिसके बाद उसको प्लांट में रखे भूसे के ढेर में दबाकर आरोपी फरार हो गए। परिजनों के घायल अवस्था में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है।

नगर के मोहल्ला साहूकारा के वार्ड नबंर 25 निवासी राहत का 19 वर्षीय पुत्र अमन कारपेंटर है। उसकी मां रहमत जहां ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे उसके पुत्र को मोहल्ले का ही एक युवक काम का बहाना कर घर से बुलाकर लेकर गया था। आरोप है कि युवक व उसके परिजनों ने पहले उसके पुत्र को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। घर में ही बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की।बताया कि शाम तक उसके पुत्र के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को उसकी चिंता हुई तभी परिजन उसकी खोजबीन करने में जुटे। 

रात करीब ग्यारह बजे प्लांट में रखे भूसे के ढेर में वह घायल अवस्था में मिला। परिजन हंगामा करते हुए वहां पहुंच गए। सूचना पर डायल-112 पुलिस भी पहुंच गई। भूसे के ढेर में बदहवास अवस्था में दबे कारपेंटर को आनन-फानन में बाहर निकालकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस शाहवाज और अनीस के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: 40 वर्षीय महिला के प्यार में पड़ा 16 वर्षीय किशोर, प्रेमिका नाराज हुई तो जहर खाकर दी जान

संबंधित समाचार