पीलीभीत: यहां नहीं लगेगी RSS की शाखा, स्वयंसेवक पर हमला और उतार फेंक दिया झंडा..जानिए फिर क्या हुआ?
पीलीभीत/ जहानाबाद, अमृत विचार। रंपुरा मिश्र गांव में चल रही आरएसएस की शाखा को लेकर विवाद हो गया। कुछ युवकों ने मौके पर पहुंचकर विरोध कर दिया और आरएसएस का झंडा उतारकर फेंक दिया। विरोध करने पर स्वयंसेवक से मारपीट करते हुए गला दबाकर जान लेने की कोशिश की गई।देर रात तक चले हंगामे के बाद थाना जहानाबाद में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जहानाबाद थाने में दी गई तहरीर में ग्राम सरौरी निवासी देवेश कुमार पुत्र छेदालाल ने बताया कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं। वर्तमान में ग्राम रंपुरा मिश्रा में देवस्थान पर संघ की शाखा का कार्यक्रम होता हे। जिसमें वह ग्रामीणों व अन्य स्वयंसेवकों को महापुरुषों के बारे में जानकारी देते हैं। खेलकूद व्यायाम भी कराया जाता है। रोज की तरह शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे वह शाखा का संचालन कर रहे थे। इस बीच गांव के ही नागेंद्र गौतम, सर्वेश अपने एक अज्ञात साथी के साथ मौके पर आए गाली गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर हमला कर पिटाई कर दी। जान लेने की नियत से गला दबाया। इसके बाद मौके पर लगा संघ का झंडा भी उतारकर फेंक दिया। जिससे स्वयं सेवकों की भावनाएं आहत हुई है। आरोपियों ने यह धमकी दी है कि अगर दोबारा यहां पर शाखा लगाई तो जान से मार देंगे। किसी तरह बचकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले में दो नामजद समेत तीन आरोपियों पर जानलेवा हमला करने, धमकाने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
थाने में ही पक्षों भिड़ गए, देर रात तक चला हंगामा
बताते हैं कि घटना के बाद थाना जहानाबाद परिसर में देर रात तक हंगामा चला। घटना का पता लगने के बाद स्वयंसेवक के पक्ष में हिंदू जागरण मंच समेत कई संगठनों से जुड़े लोग पहुंच गए थे। दूसरी तरफ से कुछ बसपा नेता भी आ गए थे। मामले में हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही थी। जिसके चलते दोनों पक्षों में थाने में ही कई बार गहमा-गहमी होती रही। हालांकि पुलिस ने इसे निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पति और तीन साल के बच्चे को छोड़ विवाहिता ने प्रेमी को चुना..जानिए मामला
