बरेली: शर्मसार हुआ रिश्ता...अवैध संबंध का विरोध करने पर बेटे ने की थी मां की गला दबाकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हत्या कर चाचा को फंसाना चाहता था, जंगल में फेंका शव

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में 10 अगस्त को महिला की हत्या उसके बेटे ने ही की थी। मां बेटे के अवैध संबंधों में बाधा बन रही थी। उसने हत्या के बाद चाचा को फंसाने की भी साजिश की। वह चाचा की जमीन हड़पना चाहता था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को थाना शाही के गांव मुबारकपुर निवासी करीब 62 वर्षीय शांति देवी का शव गांव पनबड़िया के जंगल में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस का शुरुआत से शक किसी करीबी पर जा रहा था। पुलिस जांच में ग्रामीणों ने बताया कि तोताराम के एक महिला से अवैध संबंध हैं। इसकी वजह से उसका अपनी मां से कई बार विवाद हो चुका था। पुलिस ने अगरास-शंखा रोड से तोताराम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की लेकिन वह पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि उसने अवैध संबंध के विरोध के अलावा चाचा की जमीन हड़पने के लिए मां की हत्या की।

ई-रिक्शा पर बैठा कर मां को भेजा था
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अवैध संबंध को लेकर मां आए दिन विवाद करती थीं। उधर उसके चाचा ने अपनी हिस्से की कुछ जमीन चचेरे भाई के नाम कर दी थी। बची जमीन भी वह उसी के नाम करना चाहते थे। उसने योजना के तहत मां की हत्या की और चाचा को हत्या के आरोप में फंसाना चाहा। इसके लिए उसने 10 अगस्त को मां को लालकुआं से ई-रिक्शा पर बैठा दिया।

शाम के समय वह मां को फतेहगंज पश्चिमी लोधी नगर चौराहे से बाइक पर बैठाकर रहपुरा जागीर ननिहाल ले जाने लगा। वह वहां से रहपुरा न ले जाकर पनबड़िया ले गया। इस पर मां ने टोका पर उसने पनबड़िया होकर जाने की बात कही। गांव से पहले चकमार्ग पर घूम गया और आगे जाकर बाइक से नीचे उतारकर साड़ी से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: मंदिर में नमाज पढ़ने वाली महिलाएं और मौलवी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल

संबंधित समाचार