हल्द्वानी: देखें Video - Divider पर चढ़ी स्कूल बस, बड़ा हादसा टला
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में आज एक निजी स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। स्कूल बस नैनीताल रोड से तिकोनिया चौराहे से आगे बड़ी कि अचानक बच्चों से भरी बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई, ऐसे में बस में सवार छात्रों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी बच्चों को बस से उतारा गया।
देखते ही देखते लंबा जाम लग गया, हलांकि अच्छी बात यह रही कि बस में सवार बच्चों को चोट नहीं आई। इधर बस की टक्कर से डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइट का पोल भी धाराशायी हो गया।
देखें वीडियो -
