स्किन के लिए बेहद लाभकारी है आंवला, फेस पैक में यूज कर पाएं बेदाग त्वचा

स्किन के लिए बेहद लाभकारी है आंवला, फेस पैक में यूज कर पाएं बेदाग त्वचा

आंवला सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है ये तो हम सभी जानते हैं। इसमें कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। जो शरीर को कई रोगों से बचाते हैं, लेकिन क्या आप ये भी जानते हैं कि आंवला त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने में भी मदद करता है। ये चेहरे पर नजर आने वाले एजिंग साइन को दूर करता है।

इसे आप अपनी स्किन केयर रूटीन में आंवला शामिल कर सकते हैं। इससे कई तरह के फैस पैक बना सकते हैं। जिसे चेहरे पर लगाने से स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको आंवला से फैस पैक बनाने की विधि के बारे में बताते हैं।

आंवला, बेसन और गुलाब जल का पैक
विटामिन-सी भरपूर आंवला स्किन के लिए काफी गुणकारी है। यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच आंवला पाउडर लें, इसमें एक चमम्मच बेसन और गुलाब जल मिलाएं। इसका पेस्ट तैयार कर लें, अब इसे चेहरे पर लगाएं। करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।

पपीता और आंवला का फेस पैक
पपीता और आंवला का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच आंवला पाउडर लें, इसमें पपीते का गूदा मिलाएं। इस मिश्रण का गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा।

आंवला, शहद और दही का फेस पैक
बता दें आंवला में मौजूद विटामिन-सी स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। एक बाउल में आंवला पाउडर लें, इसमें एक बड़ा चम्मच दही और शहद डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।

आंवला, गुलाब जल और चीनी
यह फेस पैक बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आंवला पाउडर में चीनी और गुलाब जल मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर रगड़ें और कुछ देर बाद पानी से धो लें।

स्किन के लिए आंवला के फायदे
आंवला मुंहासों को कम करने में मदद करता है। अगर आपके स्किन पर दाग-धब्बे हैं, तो आंवला फेस पैक का जरूर इस्तेमाल करें।
यह चेहरे की महीन रेखाएं और झुर्रियों से छुटकारा दिलाता है।
आंवला में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की चमक को बढ़ाते हैं।
नियमित रूप से आंवले का सेवन करने से हमारी त्वचा में अधिक कोलेजन पैदा होता है।

ये भी पढे़ं- डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान, इन घरेलू उपायों को अपनाकर दूर करें समस्या

 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Hamirpur News: भाई ने बहन व भांजी को गायबकर हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस अधीक्षक को सौंपा शिकायती पत्र
लखनऊ- सरकार को जगाने के लिए हजारों श्रमिकों और कर्मचारियों ने भरी हुंकार
बहराइच : दो गांव से चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की संपत्ति उड़ाई, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा 
बरेली: जोगी नवादा से शांतिपूर्ण तरीके से निकला ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस, चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा
Chitrakoot: महिला संबंधी अपराधों में दोषियों को जल्द दिलाएं सजा, डीएम ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए ये निर्देश
'महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद महिलाओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश', PM मोदी का विपक्ष पर हमला

Advertisement