बरेली: सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस लाइन में था तैनात
बरेली, अमृत विचार। पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सिपाही रवि कुमार ताोमर पुलिस लाइन में तैनात था। वह सुभाष नगर के हाथीखान नेकपुर में डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रहता था।
कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब कमरा खोल कर देखा तो रवि कुमार तोमर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसका शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। रवि कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना कर दी गई है।
बता दें, जिला मुजफ्फरनगर में गांव पिन्ना का रहने वाला 42 वर्षीय सिपाही रवि कुमार तोमर पुलिस लाइन में तैनात था। वह सुभाषनगर के हाथीखाना नेकपुर में डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रहता था। कई दिन से सुरेंद्र सिंह ने सिपाही को नहीं देखा। उसके कमरे से बदबू आ रही थी। इसके बाद सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को सुभाषनगर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जब दरवाजे को खोलकर देखा तो सिपाही का शव फंदे पर लटक हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरआई पुलिस लाइन ने बताया कि सिपाही रवि कुमार के मुजफ्फरनगर स्थित घर वालों को घटना की सूचना दी गई है।
सिपाही पिछले कई दिनों से छुट्टी पर था। किन परिस्थितियों में उसने आत्महत्या की है, इसका पता अभी नहीं लगा है। पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है। पुलिस लाइन में उसकी उपस्थिति कब की है, कब से छुट्टी पर है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
