हरदोई : बीच आबादी में छिपा कर रखा गया विस्फोटक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

पाली/हरदोई, अमृत विचार। एसडीएम और पुलिस टीम ने दीपावली पर बेंचने के लिए आतिशबाज़ी बता कर बीच आबादी में छिपा कर रखा गया विस्फोटक बरामद किया है। सोमवार को हुई छापेमारी के दौरान बरामद विस्फोटक करीब दो लाख रुपये का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे लाने वाले को हिरासत में ले कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

बताया गया है कि सोमवार को एसडीएम सवायजपुर डा.अरुणिमा श्रीवास्तव ने एसएचओ पाली धीरज शुक्ला की टीम के साथ मोहल्ला सुलह सराय निवासी रिप्सी शुक्ला पुत्र देवेंद्र शुक्ला के मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान रिप्सी शुक्ला के बीच आबादी वाले मकान से विस्फोटक बरामद किया गया। हालांकि इस बारे में रिप्सी शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उसके मकान में रखा विस्फोटक नहीं बल्कि आतिशबाज़ी है,जिसे दीपावली पर बेंचने के लिए खरीद कर लाया। एसएचओ धीरज शुक्ला का कहना है कि पूछताछ के लिए रिप्सी शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया है। लोगों का कहना है कि अक्सर आतिशबाज़ी से हादसे होते रहते हैं, फिर भी लोग इससे सबक नहीं ले रहें हैं। इस तरह का मामला लोगों में बहस का मुद्दा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : अशिक्षा है कई समस्याओं का मूल : डॉ. अनुपम

संबंधित समाचार