रामपुर : मिलक में मगरमच्छ दिखने की सूचना पर दौड़ी वन विभाग की टीम, जानिए फिर क्या हुआ?

मिलक, अमृत विचार। मिलक क्षेत्र में मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
सोमवार को क्षेत्र के सिहारी गांव में आबादी के बीचो बीच स्थित एक तालाब में हलचल होने व गैस के बुलबुले उठने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अंदाजन तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। रविवार के बाद सोमवार को भी मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना पर आनन फानन में वन विभाग की टीम गांव पहुंची। ग्रामीणों की निशानदेही पर मगरमच्छ को ढूंढ़ने में जुट गए, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। कुछ देर तालाब का पानी निकाला गया, लेकिन उन्हें मगरमच्छ नहीं मिला।
वन क्षेत्राधिकारी शिवशंकर यादव ने बताया कि तालाब में भारी मात्रा में गोबर व कूड़ा पड़ा है। विषैली गैस बनने के कारण तालाब से बुलबुले उठ रहे थे जिसे ग्रामीण मगरमच्छ की हलचल मान रहे थे। रविवार को भी गांव के बाहर बिलासपुर रोड पर स्थित तालाब में एक मगरमच्छ दिखाई दिया था जोकि भारी बारिश के कारण पानी के बहाव से किसी नदी से निकलकर खेतों के रास्ते सिहारी के तालाब में पहुंच गया था। पकड़ने के बहुत प्रयास किए गए थे लेकिन वह किसी अन्य जगह चला गया।
ये भी पढ़ें : रामपुर : शहर में दिनदहाड़े बंद घर से ढाई लाख की चोरी, पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक