पीएम और सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को डिजिटली भेजी गई धनराशि, केशव मौर्य ने दी बधाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को 1118.85 करोड़ रूपए की धनराशि का डिजिटल माध्यम से ट्रांसफर किया। इस मौके पर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, ग्राम्य विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 80 हजार लाभार्थियों को 323.24 करोड़ की प्रथम किस्त की धनराशि और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को विभिन्न किश्तों की 795.61करोड़ रुपए की धनराशि डिजिटल के माध्यम से ट्रांसफर की गई। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत प्रदेश में अब तक 38.56 लाख आवासविहीन परिवारों को आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।
वहीं इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना का जो लक्ष्य था उसे पूरा किया। साथ ही करीब डेढ़ लाख आवास जो दूसरे राज्यों में मिलना था उसे भी यूपी में लेकर आए हैं। वहीं जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नहीं जुड़ पाया था। उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया है। जिसमें ज्यादातर आदिवासी और दिव्यांगजनो लोगों को लाभ दिया गया है।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : हलियापुर बनेगा जिले का 15वां ब्लॉक, तैयारियां पूरी
