रामपुर: डूंगरपुर के पांच मामलों में 26 सितंबर को होगी सुनवाई

रामपुर: डूंगरपुर के पांच मामलों में 26 सितंबर को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। डूंगरपुर प्रकरण की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन ट्रायल में चल रही है। बुधवार को पांच मामलों में सुनवाई होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी। अब पांचों मामलों में 26 सितंबर को सुनवाई होगी।
     
सपा शासन में डूंगरपुर बस्ती को खाली कराया गया था, जिसमें वहां के लोगों ने भाजपा सरकार आने के बाद 2019 में काफी मुकदमे दर्ज कराए थे। जिसमें आरोप लगाया था कि सपा नेता आजम खां के इशारे पर बस्ती में तमाम सपाई घुस आए थे। उनके घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। साथ ही मारपीट की गई लूटपाट भी की गई।

 जिसमें सपा नेता आजम खां, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां, रिटायर्ड सीओ आले हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान समेत कई को नामजद किया गया था। यह मामला इन दिनों एमपी-एमएलए (सेशन ट्रायल) कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में बुधवार को पांच मामलों में सुनवाई होना थी, लेकिन नहीं हो सकी। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि अब इन पांच मामलों में 26 सितंबर को सुनवाई होना है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: भाजपाइयों व हिन्दू संगठनों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, घेरी कोतवाली