.jpg)
Kanpur News: मौत की लाइनों के नीचे बने निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, केस्को और केडीए मिलकर चलाएंगे अभियान
कानपुर में मौत की लाइनों के नीचे बने निर्माण पर चलेगा बुलडोजर।
कानपुर में मौत की लाइनों के नीचे बने निर्माण पर बुलडोजर चलेगा। केस्को और केडीए मिलकर अभियान चलाएंगे। हाईटेंशन लाइन के नीचे कार्रवाई होगी।
कानपुर, [अभिषेक वर्मा]। शहर में बिजली के खंभों और तारों को घेरकर निर्माण कराने वालों पर अब कार्रवाई की तैयारी हो गई है। केडीए और केस्को संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगा। केस्को ने लगातार हो रहे हादसों के बाद केडीए से निर्माण गिराने के लिए कहा है।
इसके साथ ही हाईटेंशन लाइनों और बिजली के तारों के नीचे कराए जा रही प्लाटिंग को भी हटाने के लिए योजना बनाई है। केडीए के अधिकारियों की माने तो केस्को ने इसके लिए पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है। अब ऐसे निर्माओं को चिन्हित किया जा रहा है।
शहर के कई मोहल्लों में बिजली के पोल के बाहर तक लोगों ने अवैध निर्माण करा रखा है। यहां तक तारों और खंभों के बाहर छज्जे बना लिए हैं। दक्षिण के दबौली, कर्रही, खाड़ेपुर, नौबस्ता, लाल कॉलोनी, बर्रा के कुछ इलाकों के साथ ही शहर में शास्त्री नगर और घनी बस्तियों में लोगों ने ऐसे निर्माण कराए हैं। यही नहीं कई जगह तो लोगों ने खंभों को घर के अंदर तक कर लिया है।
जिसकी वजह से कई बार हादसे भी हो रहे हैं। केस्को के प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन ने केडीए को पत्र लिखकर कहा है कि कल्याणपुर क्षेत्र के लवकुश नगर में भी पिछले दिनों भवन के छज्जे के पास से गई 11 केवी के बिजली लाइन में चिपककर एक मजदूर की मौत हो गई।
यहां भी तार के समीप ही निर्माण कराया जा रहा था। दबौली में भी इस तरह की घटना पिछले साल हो चुकी है। इसके बावजूद शहर में कई जगह भवनों का अवैध निर्माण कार्य, तार के पास ही छज्जे का निर्माण कराया गया है। जिससे लगातार दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
सुरक्षा नियमों को देखते हुए होगी कार्रवाई
विद्युत सुरक्षा नियमों को ताख पर रखकर कराए जा रहे निर्माण को ध्वस्त करने के लिए केस्को के साथ मिलकर केडीए कार्रवाई करेगा। इसके लिए केस्को की टीम भी केडीए का सहयोग करेगी। केस्को के अधिकारियों के अनुसार शहर में 100 मौहल्ले ऐसे हैं जहां पर केस्को के खंबों और तार को अंदर कर लिया गया है।
हाईटेंशन लाइन के नीचे हो रही प्लाटिंग
बनपुरवा, पिपौरी में हाईटेंशन लाइन के नीचे ही प्लाटिंग हो रही है। नियमों को धता बताते हुए की जा रही प्लाटिंग की वजह से कभी भी हादसा हो सकता है। यहां पर कई जगह तो मकान तक बनना शुरू हो गए हैं। लेखपालों और अन्य अधिकारियों की जानकारी में होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
“केस्को का पत्र आया है। वैसे भी अवैध निर्माणों पर केडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है। केस्को की टीम यदि सूची देगी तो जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”- शत्रोहन वैश्य, सचिव केडीए
“केडीए को पत्र लिखकर ऐसे निर्माणों को तोड़ने के लिए कहा है। हम खुद केडीए की टीम की पूरी मदद करेंगे। इस तरह के अवैध निर्माण की वजह से हादसे बढ़ा रहे हैं।” - सैमुअल पॉल एन, प्रबंध निदेशक केस्को
Comment List