Sitapur accident : दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत
लहरपुर/सीतापुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को देकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, लहरपुर-तंबौर मार्ग पर क्षेत्र के ग्राम रंगवा के निकट दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार गुड्डू उर्फ सतीश पुत्र लल्लन 40 वर्ष, पंकज उर्फ घासी पुत्र शिव कुमार निवासीगण ग्राम सिमरिया, लहरपुर कोतवाली किसी काम से आ रहे थे। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार ओम प्रकाश पुत्र रमई निवासी ग्राम औरंगाबाद डीहपुरवा थाना तंबौर जो लहरपुर से अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही एम्बुलेंस व पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायलों को आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर गुड्डू उर्फ सतीश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। मृतक का पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि बाइकों को कब्जे में लेकर घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : ग्रामीणों ने हिंसक छुट्टा सांड पकड़ कर पेड़ से बांघा, कर रहे रखवाली
