मुरादाबाद : लूट के रुपयों से फम्मा ने खेला जुआ और नई बाइक भी खरीदी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

फरमान उर्फ फम्मा ने दोनों साथियों साहिल व मुद्दसिर को लूट के रुपयों में से दिए थे 50-50000

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्टेनो से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अभियुक्तों ने सप्ताह भर खूब मौज मस्ती की। लूटे गए रुपयों में से फरमान उर्फ फम्मा ने अकेले 1.53 लाख रुपये खर्च कर डाले। इसमें उसने 50,000 रुपये की बाइक खरीद ली और शेष रुपये से शौक पूरे किए, जुआ भी खेला।

फरमान ने अपने दोनों साथी साहिल व मुदस्सिर को केवल 50-50000 रुपये ही दिए थे। इस तरह लूटी रकम 4 लाख 2500 रुपये में से पुलिस केवल 1,49,500 रुपये बरामद कर पाई। शेष 2.53 लाख रुपये इन अभियुक्तों ने खर्च कर डाले हैं। कांठ थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त फरमान उर्फ फम्मा ने बताया है कि लूट की घटना के दिन वह मुद्दसिर फारुकी व साहिल नहर की पुलिया पर बैठे थे। 

लूट करने की योजना में थे, तभी उमरी की तरफ से स्कूटी सवार आता दिखा। उन लोगों ने उसे रोकना चाहा, लेकिन वह कुछ भांप गया तो उसने स्कूटी भगा ली। इन लोगों ने अपनी बाइक से उसका पीछा कर उसे तमंचा दिखाकर जान से मार देने को कह दिया। जिस पर स्कूटी सवार भयभीत हो गया और उसने स्कूटी रोक दी थी। स्कूटी सवार लोकेंद्र कुमार से तीनों अभियुक्त ने कुल 4,02,500 रुपये छीन लिए और उसके पर्स में रखे एटीएम कार्ड व अन्य सामान भी छीन लिया।

नई कार की कराई थी बुकिंग, तीन लाख में बेची थी पुरानी कार
कांठ थाना क्षेत्र के काजीपुरा खालसा के रहने वाले लोकेंद्र कुमार अमरोहा जिले में राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर खंड-दो राजेश कुमार मौर्य के स्टेनो हैं। उनके पिता जगदीश सिंह खेती-किसानी करते हैं। उन्होंने अपनी पुरानी कार तीन लाख रुपये में बेची थी। करीब 50 हजार रुपये दोस्त से लिए थे। नई कार की बुकिंग करा दी थी। ये नई कार उन्हें रविवार को ही मिलने वाली थी।

लोकेंद्र ने बताया कि 16 सितंबर की शाम घटना के दिन भी वह अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे। उनके गांव से अमरोहा करीब 25-30 किमी दूर है। बसों के आवागमन में दिक्कत रहती है तो वह स्कूटी से ही कार्यालय आते-जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ लूट की घटना उमरी कलां में नहर की पुलिया के पास ही हुई थी। तब से वह सहमे भी हैं। बताया, घटना के दूसरे दिन 17 सितंबर को उन्होंने कांठ थाने में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें मुदस्सिर फारुकी, फरमान उर्फ फम्मा और साहिल नामजद है। ये तीनों लुटेरे एक ही बाइक से थे। तीनों ने उसकी पैंट की पीछे की जेब में रखे पर्स से सौ-सौ के नोट कुल 2500 रुपये और दो एटीएम निकाल लिए। स्कूटी की तलाशी में निकले चार लाख रुपये भी लूट लिए और मोबाइल भी तोड़ डाला था।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : झाड़ू लेकर जिले की सड़कों पर उतरी विकास भवन के अधिकारियों की फौज

संबंधित समाचार