Pitru Paksha 2023 : सात समंदर पार से प्रयागराज आकर लोग करेंगे पितरों का पिंडदान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। पितृपक्ष 30 सितंबर से शुरु होने वाला है। ऐसे में विदेशों में रहने वाले प्रवासी अपने पितरों के तर्पण-अर्पण की परंपराओ को निभाने के लिए संगमनगरी आएंगे। इसके लिए नामचीन हस्तियां तीर्थ पुरोहितों से सम्पर्क करना शुरु कर चुकी हैं।

बता दें कि मना जाता है कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के इस पावन प्रयाग में संगम तट पर पितृपक्ष के समय  श्राद्ध और पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। संगम तट पर पिंडदान करने से पितरों को शांति मिलती है। संगम तट पर पिंडदान के लिए देश के कई हिस्सों से लोग पहुंचेंगे। वहीं, इस बार कई अन्य देशों में भी रहने वाले प्रवासी पिंडदान के लिए संगम आने वाले हैं। नीदरलैंड, मारीशस और कनाडा के कई प्रवासियों ने संगम पर अपने पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए मन बनाया है। इसके लिए वह तीर्थ पुरोहितों से संपर्क भी किया है। 

नीदरलैंड, मारीशस और कनाडा ने रहने वाले लोगो ने जय त्रिवेणी जय प्रयाग संस्था से संपर्क किया है। जय त्रिवेणी जय प्रयाग के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने बताया कि अब तक चार प्रवासी पिंडदान के लिए बात कर चुके हैं। वही प्रयागवाल सभा के महामंत्री रितुराज चंद्र मिश्र के मुताबिक इस बार पड़ोसी देश नेपाल, इंडोनेशिया और मारीशस से लोग अपने पूर्वजों का श्राद्ध करने आ रहे है।

ये भी पढ़ें -सभी के भाषण पर बेवजह टिप्पणी करते हैं दानिश अली : बृजभूषण सिंह

संबंधित समाचार