बरेली: मेला देखने गए युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बरेली, अमृत विचार। मेला देखने गए युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
थाना मीरगंज के बलपुरा निवासी का 22 वर्षीय बेटा मजदूरी करता था। रविवार को वह घर से मीरगंज में मेला देखने जाने की बात कहकर निकला था। रात आठ बजे तक उसे मेले में देखा गया था। आज सुबह समदपुर और नंदगांव के बीच में एक फैक्ट्री के पास वह मृत मिला। उसके हाथ और सिर पर चोट के निशान थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: मुखबिरी के शक में युवक पर जानलेवा हमला, पीड़ित ने SSP से की शिकायत
