फर्रुखाबाद में ओम प्रकाश राजभर बोले- सपा ने पिछड़ों को नेता नहीं बनने दिया, बल्कि पिछड़ों के हक पर डाका डाला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर फर्रुखाबाद पहुंचें।

सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर फर्रुखाबाद पहुंचें। उन्होंने कहा कि सपा ने पिछड़ों को नेता नहीं बनने दिया, बल्कि पिछड़ों के हक पर डाका डाला है।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। सपा ने पिछड़ों को नेता नही बनने दिया, बल्कि पिछड़ों का हक लूटा है। यह बात आज यहां सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कही। राजभर शहर के तलैया मोहल्ले में सुंदर लाल के आवास पर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

राजभर ने कहा 27 फीसदी पिछड़ों के आरक्षण पर अखिलेश यादव ने डाका डाला है। हाईकोर्ट ने जब उनके पूछा कि लोघी, मल्लाह, अन्य पिछड़ी जातियों को कितना आरक्षण मिला तो वह जवाब नही दे सके। सभी थानों में यादवों को आरक्षण दिलाया गया। अन्य पिछड़ों को दर किनार कर दिया गया।

राजभर ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने बयान दिया था कि शिवपाल सिंह को अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया है। जो चाचा का नहीं हुआ वह देश की जनता का  कहां से हो सकता है। उन्होंने कहा कि सपा ने पिछड़ों के हक को मारा है। 27 फीसदी पिछड़ों के हक को सपा प्रमुख ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नही दिया।

राजभर ने कहा कि सपा में शराब माफिया जैसे लोग हाबी रहे। दल बदलने में उनके चाचा भी कम नहीं रहे है। उनके चाचा ने भी कई बयान दिये। उन्होंने जब अपनी पार्टी बनाई थी। तब अखिलेश पर जम कर बयानबाजी की थी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सपा 2014 का चुनाव हारी। 2019 का चुनाव हारी। जिला पंचायत, नगर पंचायत चुनाव हारने के बाद प्रदेश में कई चुनाव लगातार हारी। हार के बाद मुझे दगा हुआ कारतूस कहते है तो उनकी बौखलाहट ही कहा जायेगा।

स्वामी प्रसाद मौर्य के संबंध में पूछे जाने पर राजभर ने कहा कि वह सपा को रसातल में पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उनके बयानों पर शिवपाल यादव और अखिलेश यादव को जवाब देना पड़ा। पत्रकारों से बातचीत करने के बाद राजभर कम्पिल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर गए।

संबंधित समाचार