नैनीताल: love Birds को ऐसी चढ़ी दारू की बन गए Angry Birds फिर पुलिस ने उतारा नशा

नैनीताल: love Birds को ऐसी चढ़ी दारू की बन गए Angry Birds फिर पुलिस ने उतारा नशा

नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल क्षेत्र में देर देर रात प्रेमी युगल ने शराब के नशे में हंगामा काट दिया। होटल संचालक की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल के खिलाफ कार्रवाई कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार देर रात यूपी निवासी एक युवक हल्द्वानी निवासी एक युवती को लेकर नैनीताल घूमने आया था। किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहस बढ़ी तो दोनों ने होटल में ही हंगामा खड़ा कर दिया। होटल कर्मियों के समझाने के बाद भी जब प्रेमी युगल नहीं माने तो होटल संचालक ने पुलिस को सूचित कर दिया। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को समझने की कोशिश की लेकिन उसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मेडिकल में दोनों लोग शराब के नशे में पाए गए। देर रात हंगामा करने के चलते रामपुर यूपी निवासी गोपाल सिंह व हल्द्वानी निवासी ममता के खिलाफ करवाई कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Post Comment

Comment List

Advertisement