लखीमपुर खीरी: ग्रामीणों ने गौवंशीय पशुओं को मुक्तिधाम और गल्ला मंडी में किया बंद
लखीमपुर खीरी-संसारपुर,अमृत विचार। ब्लॉक बांकेगंज के कस्बा संसारपुर के मजरा बोझिया में गौवंशीय पशुओं से अपनी फसलों को नष्ट होता देख परेशान हो चुके अन्नदाताओं ने सोमवार की सुबह छुट्टा गौवंशीय पशुओं को कस्बे के मुक्तिधाम में बंदकर प्रधान प्रतिनिधि से गौवंशियों को गो आश्रय स्थल भिजवाने की मांग की है।
रविवार को कस्बे से 42 गोवंशीय पशुओं को प्रधान प्रतिनिधि रामप्रसाद देवल ने तीन ट्रालियों में भरकर डालपुर और कुशमौरी गोआश्रय स्थल भिजवाया था। जिसकी जानकारी पूरी ग्राम पंचायत में आग की तरह फैल गयी।
कस्बे सहित पूरी पंचायत के किसानों ने सोमवार की सुबह कस्बे के मुक्तिधाम में 54 और गल्ला मंडी में भी 20 से 25 पशुओं को बंद कर दिया है। किसानों के साथ कस्बे के व्यापारियों तथा राहगीरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए लोगों ने ग्राम प्रधानपति रामप्रसाद देवल से इन मुक्तिधाम और गल्ला मंडी में बंद पशुओं को पुनः गोआश्रय स्थल पर भिजवाने की शासन, प्रशासन से मांग की है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: शारदा नहर में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
Comment List