बरेली: 811 रुपये बकाया के लिए 57 साल से चल रहा पत्राचार

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। बाराबंकी जिला में आबकारी देय के मामले में शहर के सतीश चंद्र से 811 रुपये की वसूली होनी है। मामले में दिलचस्प बात यह है कि करीब 57 साल से बाराबंकी और बरेली के अफसरों के बीच पत्राचार चल रहा है।

बरेली में डीएम रह चुके आर विक्रम सिंह के समय से लेकर वर्तमान जिलाधिकारी तक बाराबंकी के कई डीएम बकाया वसूली की सही स्थिति जानने के लिए पत्र लिख चुके हैं।
इस महीने आबकारी आयुक्त प्रयागराज की चिट्ठी आने के बाद बाराबंकी से लेकर बरेली तक अफसर बकाए को लेकर परेशान हैं।

13 सितंबर को बाराबंकी के डीएम अविनाश कुमार ने बरेली के डीएम शिवाकान्त द्विवेदी को पत्र लिखकर वसूली के संबंध में जानकारी मांगी थी। मामले में डीएम के निर्देश पर एडीएम एफआर संतोष बहादुर सिंह ने एसडीएम सदर से जांच करते हुए प्रकरण में रिपोर्ट तलब की है। अब तहसील की टीम सतीश चंद्र के बारे में जानकारी जुटा रही है।

रकम वसूली के लिए जारी हुई थी आरसी
वर्ष 1966-67 में बाराबंकी के जिला आबकारी अधिकारी ने शहर निवासी सतीश चंद्र पर 811 रुपये का बकाया निकाला था। 4 सितंबर 1996 में बकाया धनराशि वसूलने के लिए सतीश चंद्र के विरुद्ध आरसी जारी की गई थी, मगर अब तक रकम की वसूली नहीं हो सकी।

डीएम बाराबंकी ने यह चिट्ठी भेजी

बाराबंकी के डीएम अविनाश कुमार ने बरेली डीएम को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आबकारी आयुक्त प्रयागराज का पत्र 8 सितंबर को मिला। उसमें उन्होंने आबकारी के बकाए धन की वसूली के संबंध में स्पष्ट आख्या मांगी है।

उसी विवरण के आधार पर वसूली के संबंध में अंतिम निर्णय लेने की बात भी कही है। डीएम बाराबंकी ने बरेली डीएम से 811 रुपये की धनराशि के संबंध में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक, तहसीलंदार और एसडीएम की संयुक्त जांच आख्या भेजने का अनुरोध किया है, ताकि शासन को सही स्थिति से अवगत करा सकें।

ये भी पढ़ें : बरेली: लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा बृज क्षेत्र ने कसी कमर

संबंधित समाचार