सीएम पटनायक ने मोदी को दिए 10 में से 8 अंक, राज्य में विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने किया पलटवार 

सीएम पटनायक ने मोदी को दिए 10 में से 8 अंक, राज्य में विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने किया पलटवार 

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नरेन्द्र मोदी सरकार को 10 में से 8 अंक देने पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने बीजू जनता दल (बीजद) की राज्य सरकार को बुधवार को ‘शून्य’ अंक दिया और उसे “आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई” सरकार बताया। पटनायक ने रविवार को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए उनकी सरकार को विदेश नीति और गरीबी उन्मूलन के प्रति काम के लिए 10 में से 8 अंक दिए थे। 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के नेता जयनारायण मिश्रा ने कहा, “मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के संपूर्ण प्रदर्शन के लिए उन्हें 10 में से 10 अंक देने चाहिए। हालांकि, मैं हर मोर्चे पर पटनायक की नाकामी के लिए उन्हें शून्य अंक दूंगा। प्रधानमंत्री का शासन भ्रष्टाचार मुक्त है जबकि पटनायक सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी है।” 

कांग्रेस के विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति ने कहा कि मैं राज्य और केंद्र सरकार दोनों को “बड़ा शून्य” दूंगा। उन्होंने आरोप लगाया, “दोनों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया।” दूसरी ओर, बीजद के विधायक शशि भूषण बेहरा ने कहा कि पटनायक को “मिश्रा तथा बहिनीपति जैसे लोगों की ओर से रेटिंग की जरूरत नहीं है।” बेहरा ने कहा, “ओडिशा की जनता ने पटनायक को लगातार पांच बार मुख्यमंत्री बनाकर उन्हें पूरे अंक दिए हैं।” 

ये भी पढ़ें- 

Related Posts

Post Comment

Comment List