बहराइच : दो गांव से चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की संपत्ति उड़ाई, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा 

बहराइच : दो गांव से चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की संपत्ति उड़ाई, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा 

विशेश्वरगंज/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के दो गांवों में अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात सेंध लगाकर लाखों रूपये की चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। लेकिन तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनहां कला के मजरा दीवान पुरवा निवासी बाऊर अली पुत्र बदलू के पक्के मकान में मंगलवार रात को सेंध लगाकर चोर घर में घुस गए। चोरों ने घर में रखा बक्से से सोने की नथुनी, दो जोड़ी झुमकी, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, करधन व अन्य सामान सहित लगभग सवा लाख रूपये का आभूषण अज्ञात चोर उठा ले गए। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ागांव के मजरा लोनपुरवा में रात फेरेलाल पुत्र रामदीन के यहां अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुस गये तथा घर में रखा बक्सा उठा ले गए। जिसमें 6 जोड़ी पायल चांदी, एक नथुनी सोने की, मंगलसूत्र, दशबंद, बाली, बिछुआ, चाभी केश व 10 हजार रुपये नगदी सहित करीब एक लाख से अधिक मूल्य की चोरी हुई है। इसके अलावा अन्य जरूरी कागजात उठा ले गए, दोनों पीड़ितों ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। लेकिन तहरीर के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

ये भी पढ़ें -आत्मनिर्भर होने की दिशा में कदम उठाएं महिलाएं : महापौर

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

शिमला: ‘चूड़धार चोटी’ पर पहली बार हेलीकॉप्टर लैंडिंग, भगवान शिरगुल जी महाराज की है तपोस्थली
जौनपुर में बेकाबू ब्रेजा कार ने सड़क किनारे बैठे चार लोगों को रौंदा, तीन मरे, एक गंभीर
Hamirpur Crime: नाबालिग छात्रा से युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी हो गया फरार
सहारनपुर से दस दिसंबर को शुरू होगी चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा, वेस्ट यूपी के इन जिलों पर है फोकस 
Hamirpur News: मस्जिद में पढ़ा रहे मौलाना ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बरेली कालेज: पूर्व सचिव हरीश मौर्या और अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा पर लगा गंभीर आरोप, पूरनलाल को बनाया कार्यवाहक अध्यक्ष

Advertisement