Hamirpur News: भाई ने बहन व भांजी को गायबकर हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस अधीक्षक को सौंपा शिकायती पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर में बहन व भांजी को गायबकर हत्या करने का भाई ने लगाया आरोप।

हमीरपुर में बहन व भांजी को गायबकर हत्या करने का भाई ने आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा।

हमीरपुर, अमृत विचार। साले ने बहनोई व ससुरालियों पर बहन व भांजी को गायबकर हत्या करने का आरोप लगा बुधवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

एसपी को दिए पत्र में ब्रजपाल ने बताया कि वह  खरेला थाना क्षेत्र के बल्लायं गांव का निवासी है।  अपनी बहन रचना की शादी 2016 जगत सिंह पुत्र रजवा निवासी ग्राम उमरी थाना बिवांर के साथ की थी। शादी के बाद जगत सिंह व जेठ हरनाम व बरदानी, जेठानी गुड़िया अक्सर अतिरिक्त दहेज मांग को लेकर गाली गलौज कर मारपीट करते थे।

उक्त लोगों की प्रताड़ना से बहन रचना अपनी चार वर्षीय भांजी रक्षा के साथ अक्सर अपने मायके में रहती थी। बताया कि तीन माह पूर्व ब्रजपाल ने थाना बिवांर में शिकायत कर बहन को बिवांर पुलिस के साथ भेज कर ससुराल में रखवा दिया था। बीते सोमवार को बहन की ससुराल से फोन पर सूचना मिली कि उसकी बहन भांजी को लेकर कहीं चली गई है।

जिस पर भाई ब्रजपाल उसकी ससुराल पहुंच बहन के विषय में पूछा तो ससुरालियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित भाई ने बिवांर कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत कराया। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़ित ने एसपी को पत्र सौंप बहन व भांजी को गायब कर हत्या करने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है।

 

संबंधित समाचार