हल्द्वानी: पहले रोडवेज की बस से, अब नशे की तस्करी ट्रेन से

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस नशा तस्करों पर जितनी लगाम कस रही है, तस्कर तस्करी के उतने ही नए तरीके खोज रहे हैं। कुछ दिन पहले रोडवेज की बस से तस्करी का मामला सामने आया था और अब ट्रेन से। पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने एक शातिर को नशीलें इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। 
   

पुलिस के मुताबिक भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने वर्कशॉप लाइन में वन विभाग गेट के पास चेकिंग के दौराने आरोपी गुलाम गौस पुत्र मसरूर अहमद निवासी लाल मस्जिद के पीछे लाइन नंबर 15 थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया। गुलाम के पास से पुलिस ने 49 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। नशे के इंजेक्शन की खेप लेकर वह बाइक से जा रहा था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरामद इंजेक्शन मुरादाबाद में एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था और हल्द्वानी व आस-पास के क्षेत्रों बेचता था। इंजेक्शन वह ट्रेन से जरिये लेकर हल्द्वानी पहुंचा। बता दें कि इससे पहले बनभूलपुरा पुलिस ने रोडवेज के कंडेक्टर को एक व्यक्ति के साथ पकड़ा था और उत्तर प्रदेश के रोडवेज बस को सीज किया था। कंडक्टर बस के जरिये नशीले इंजेक्शन की तस्करी करता था। पुलिस टीम में भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक, कां. अमनदीप सिंह, सोनू सिंह व प्रकाश थे। 

संबंधित समाचार