2000 रुपये के नोट बदलने का आज आखिरी मौका, घर खंगाल कर जल्द निपटा ले काम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

2000 Rupee Note Exchange: 2000 रुपये के नोट को बदलने की आज आखिरी मौका है। अगर आपके पास भी 2,000 रुपये के नोट है तो आपको तुरंत बैंक में जाकर जमा करवा लें। सेंट्रल बैंक ने साफ कहा है कि लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए और समय नहीं मिलने वाला है। इसके बाद ये महज रद्दी के अलावा कुछ नहीं होंगे

RBI ने 2000 रुपये के नोटों को कर दिया था चलन से बाहर
बता दें कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था। इसके लिए बैंक ने लोगों को 4 महीने का वक्त दिया था ताकि वे आसानी से अपने बैंक या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पुराने नोट बदल सकें। इसकी डेडलाइन शनिवार यानि आज खत्म हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ने एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये तक के 2000 के नोट बदलने की लिमिट तय कर रखी है।

ये भी पढ़ें- रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.10 प्रति डॉलर पर पहुंचा

संबंधित समाचार