बरेली: ट्रैफिक लाइटें खराब...कहीं हो न जाए हादसा, नगर निगम के अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फोटो- चौकी चोराहे पर खराब पड़ी ट्रैफिक लाइटे।

बरेली, अमृत विचार। शहर के कई चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें खराब हैं। इससे हादसे का डर बना हुआ है। नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

ट्रैफिक लाइटें खराब होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। चौकी चौराहा, आयूब खां चौराहा पर ट्रैफिक लाइटें काफी समय से खराब हैं। बताया जाता है कि नगर निगम की ओर से शहर में डलवाई जा रही सीवर लाइन के कारण चौराहों की यातायात लाइटें खराब हो गई हैं।

लाइट न जलने से वाहन चालक बिना संकेत के अपनी मर्जी से चलते हैं। ऐसे में हादसे का डर बना रहता है। जाम के हालात भी बनते हैं। पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक लाइटों को सही कराने के लिए कई बार नगर निगम को पत्र लिखा, लेकिन अभी तक इन लाइटों को सही नहीं कराया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: माफिया अशरफ के साले सद्दाम को जेल में नहीं आ रही नींद, खाना भी नहीं आ रहा पसंद

संबंधित समाचार