बरेली: अंजुमनों का रास्ता रोकने वाले 42 लोगों पर FIR, पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी 

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में बारावफात के मौके पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान अंजुमनों का रास्ता रोककर बवाल करने वाले 42 लोगों के खिलाफ एसआई दुष्यंत गोस्वामी ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिनमें से दो नामजद और 40 अज्ञात महिलाओं और पुरुष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

652

SI दुष्यंत गोस्वामी ने 2 नामजद समेत 42 पर दर्ज कराई FIR
इस मामले में एसआई दुष्यंत गोस्वामी की तरफ से दर्ज कराई की एफआईआर के मुताबिक विगत 27 सितंबर को बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर मोहल्ले की कुछ अंजुमनें परंपरागत मार्ग भाड़ों वाली गली से होते हुए मीरा की पैठ से सैलानी जा रही थीं।

इस दौरान रवि चक्की के पास दूसरे समुदाय के यज्ञदत्त मिश्रा और प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ काके समेत 40 अज्ञात महिलाओं और पुरुषों ने अंजुमनों का रास्ता रोककर माहौल खराब करने का प्रयास किया। जिससे शहर की कानून-व्यवस्था भंग हो सकती थी, लेकिन पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते ऐसा होने से रोक लिया गया। 

WhatsApp Image 2023-10-01 at 6.31.25 PM

बवाल के बाद इलाका बना था छावनी
दरअसल, जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान अंजुमन के रूट को लेकर एक समुदाय ने नई परंपरा बताकर रास्ते से निकलने का विरोध किया था। इस दौरान कुछ महिलाएं सड़क पर बैठ गई थीं। इसके बाद दोनों समुदाय आमने सामने आ गए और मौके पर जमकर हंगामा होने लगा। जिससे शहर का माहौल खराब हो सकता था, लेकिन उससे पहले ही दोनों समुदायों के बीच पुलिस और आरएएफ के जवान दीवार बनकर खड़े हो गए। लेकिन इसके बाद भी घंटों हंगामा होता रहा।

जिसे शांत करने के लिए सुरक्षाबलों ने हवा में लाठियां फटकार कर बवालियों को मौके से खदेड़ा। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी शामिल अंजुमनों को उनके तय रूट से निकालकर मामला शांत कराया गया। इस घटना के बाद पूरी रात पुराना शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

संबंधित समाचार