शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों-अफसरों ने थामी झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

राज्य सभा सदस्य ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि देने के लिए रविवार को नगर निगम के तत्वावधान में एक अक्टूबर, एक घंटे का स्वच्छता अभियान में श्रमदान के लिए घंटाघर से बिस्मिल पार्क तक स्वच्छता मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद अरुण कुमार सागर, राज्य सभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने श्रमदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि दी।

सुबह दस बजे से एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने हरी झंडी दिखा कर की। इस मौके पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत घंटाघर स्थित तमाम नालियों को अपने सामने साफ करवाया व स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता मेगा इवेंट में भाग लिया।

साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा सड़कों पर न फेंके, कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। स्वच्छता को अपनाएं, अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखें। उक्त कार्यक्रम में जनपद के तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा पार्टी के पदाधिकारियों ने भी झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। इस मौके पर एडीएम प्रशासन संजय पांडे, नगर मजिस्ट्रेट डॉ. वेद प्रकाश मिश्र, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती, एसपी ग्रामीण संजीव वाजपेयी सहित अन्य अधिकारी और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

उधर, लोधीपुर वार्ड के पार्षद रूपेश वर्मा अन्नू ने मोहल्ले वालों व सफाई कर्मचारियों के साथ एक घंटे तक श्रमदान किया। इस दौरान सुभाष चौराहा, सुभाष चौकी स्थित लंगोटी बाबा मंदिर के सामने रोड पर झाड़ू लगाकर सफाई की। स्वच्छता अभियान में पूर्व महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सिद्धांत चौहान, देवेश राजवंशी, अजय कुमार, सौरभ राज, गणेश आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पहली महिला एसओ बनीं सोनी शुक्ला, परौर थाने की संभाली कमान

संबंधित समाचार