शाहजहांपुर: पहली महिला एसओ बनीं सोनी शुक्ला, परौर थाने की संभाली कमान
शाहजहांपुर, अमृत विचार। महिला-पुरुष परामर्श केन्द्र, जलालाबाद में तैनात सोनी शुक्ला को परौर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। अभी तक जिले में सिर्फ महिला थाने की कमान महिलाओं को दी जाती थी। जिले में पहली पर किसी थाने पर महिला थानाध्यक्ष को तैनाती मिली है।
थाने में महिला एओ की तैनाती को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे, जिसके बाद आईजी के निर्देश पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने कोतवाली जलालाबाद में महिला-पुरुष परामर्श केन्द्र पर तैनात सोनी शुक्ला को परौर थाने का थानाध्यक्ष नियुक्त किया है।
अमृत विचार से हुई वार्ता में सोनी शुक्ला ने बताया कि उप निरीक्षक पद पर 2016 में उनकी नियुक्ति हुई थी। प्रशिक्षण के बाद उनकी तैनाती जनपद पीलीभीत में हुई। काउंसिलिंग सेन्टर पर भी महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए वह तत्पर रहीं।
जिले में अपनी तीन साल की तैनाती के दौरान भी ज्यादातर समय उनका महिलाओं की काउंसिलिंग और उन्हें इंसाफ दिलाने में बीता। महिलाओं के लिए बेहतर करने के उनके उत्साह को सफलता मिली है। बताया कि उनकी प्राथमिकता अपराध मुक्त और भयमुक्त थाना बनाने की रहेगी। वह जनता के लिए 24 घंटे तत्पर रहेंगी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बेसिक विद्यालयों बिजली कनेक्शन तक नहीं, बीईओ का रोका वेतन
