शाहजहांपुर: बेसिक विद्यालयों बिजली कनेक्शन तक नहीं, बीईओ का रोका वेतन
29 फीसदी विद्यालयों में फर्नीचर तक नहीं, संस्था ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश
शाहजहांपुर, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में नियमित टास्क फोर्स अनुश्रवण समिति की बैठक सीडीओ एसबी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान सामने आया कि बेसिक विद्यालयों में कई जगह बिजली कनेक्शन तक नहीं हैं। इसके बाद बीईओ कटरा का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि अब तक ऑनलाइन अनुश्रवण के दौरान 422 शिक्षकों की सैलरी रोकी गई है। 156 शिक्षकों पर कार्रवाई भी की गई है।
फर्नीचर सप्लायर संस्था को काली सूची में डालने के निर्देश दिए गए। बैठक में बीएसए ने बताया कि मिशन कायाकल्प मे अपेक्षित कार्यों के सापेक्ष 90 फीसदी कार्य पूरे कराए जा चुके हैं। विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने वाली संस्था ने कुल 29 प्रतिशत विद्यालयों में ही अब तक फर्नीचर उपलब्ध कराया है।
इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीओ ने कहा इस संस्था को तत्काल प्रभाव से काली सूची में डाल दिया जाए। बीएसए ने बताया कि अब तक 2672 विद्यालयों के किचन में टायलीकरण का कार्य कर लिया गया है, बीएसए ने जानकारी दी कि जनपद में कुल 358991 बच्चे नामांकित है, जिनमें से 333991 बच्चों का डीबीटी पूर्ण करा लिया गया है।
कुल 422 शिक्षकों की सैलरी ऑनलाइन अनुश्रवण के दौरान रोकी गई, 156 शिक्षकों पर निलंबन आदि की कार्यवाही की गई। बैठक में बताया गया कि 2720 विद्यालयों के सापेक्ष अभी तक 2654 विद्यालयों में ही बिजली का कनेक्शन है। बैठक में एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, बीएसए रणवीर सिंह, डीडीओ पवन कुमार सिंह, डीपीआरओ घनश्याम सागर, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ज्ञान देवी आदि रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस से भिड़ीं महिलाएं, जमकर हुई हाथापाई
