बरेली: शटडाउन से 50 हजार घरों में बिजली गुल, लोगों की रविवार की छुट्टी हुई खराब
बरेली, अमृत विचार। शहर में रविवार को अलग-अलग वजह से शटडाउन लिए गए। इसकी वजह से लोगों की रविवार की छुट्टी भी खराब हो गई। शहर में करीब 50 हजार से ज्यादा घरों के अंदर बिजली गुल रही।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रविवार को बिजली लाइनों की डिस्मेंटलिंग का कार्य किया गया। जिसके चलते उपखंड पंचम शाहदाना के 11 केवी पोषक फीडर सिंधु नगर पर सुबह आठ से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे खुर्रम गौटिया, राम वाटिका, शाहजहांपुर रोड, मालियों की पुलिया, सिंधु नगर फीडर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहे। इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक चार घंटे के लिए हरुनगला एवं महानगर बिजली उपकेंद्र की 33 केवी लाइनों पर अनुरक्षण कार्य किया गया।
जिसके चलते हरुनगला विद्युत उपकेंद्र को पोषित होने वाले क्षेत्र पवन विहार, फाइक एन्क्लेव, संजय नगर, हरुनगला एवं महानगर क्षेत्र में बिजली गुल रही। चौपुला फीडर और हास्पिटल फीडर की आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर में तीन घंटे,सर्किट हाउस फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 6 से आठ बजे तक प्रभावित रही। जिससे कमिश्नर आवास, जजेज कम्पाउन्ड, सर्किट हाउस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास एवं कार्यालय, मंदाकिनी टावर, डीएम आवास, हाइडिल कॉलोनी, मुख्य अभियंता कार्यालय, चौपुला क्षेत्र और हास्पिटल क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रही।
ये भी पढे़ं- बरेली: आंवला चेयरमैन को पत्र भेजकर धमकी, 15 दिन में नहीं दिया इस्तीफा तो कर देंगे हत्या
