रामपुर: कूड़ेदान में पड़ा मिला नवजात, मोहल्ले के एक व्यक्ति ने लिया गोद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

demo image

टांडा, अमृत विचार। टांडा थाना क्षेत्र में सफाई के दौरान एक कर्मी को नवजात मिला। उसने नवजात को गोद में लिया। कुछ देर के बाद एक युवक ने आकर नवजात को गोद ले लिया। उसके बाद घर ले गया। इस दौरान काफी देर तक लोगों की भीड़ एकत्र रही।

नगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रविवार को सुबह नगर के मोहल्ला ईद वाली बगिया स्थित खिलजी कब्रिस्तान के पास सफाईकर्मी सफाई कार्य कर रहा था। जब वह सफाई करते हुए मोहम्मदी मस्जिद के पास पहुंचा तो उसे कूड़ेदान में से एक नवजात शिशु के रोने की आवाज आई। उसने डस्टबिन में देखा कि एक नवजात शिशु कपड़े में लिपटा हुआ पड़ा है। उसने नवजात को डस्टबिन से बाहर निकाला। 

मोहल्लेवासियों को अवगत कराया कि मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने नवजात को अपने गले लगा लिया। उसने कहा कि वह इसे अपने बेटे की तरह पालेगा। ऐसा माना जा रहा है कि कथित अविवाहित युवती ने लोक लाज के कारण नवजात बच्चे को कूड़ेदान में मरने के लिए फेंक दिया। उसके बाद मौका पाकर वहां से चली गई।

ये भी पढे़ं- रामपुर : भोट में कच्ची दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, दो घायल...परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 

 

संबंधित समाचार