रुद्रपुर: मोबाइल व पर्स झपट्टा मार गैंग सक्रिय

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक बार फिर मोबाइल व पर्स झपट्टा मार गैंग सक्रिय हो गया। सिडकुल ढाल पर मजदूरी कर लौट रहे मजदूर का बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया।

अटरिया ढाल निवासी अनुज कुमार ने बताया कि 29 सितंबर की शाम 4 बजे वह सिडकुल कंपनी से काम कर वापस घर लौट रहा था कि अचानक बाइक सवार एक व्यक्ति आया और एमआई कंपनी का महंगा मोबाइल छीन कर फरार हो गया। 
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि मोबाइल व पर्स झपट्टा मार गिरोह पर पुलिस नजर रख रही है। जल्द ही क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 

संबंधित समाचार