हरदोई: प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो युवती ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक द्वारा शादी से इनकार करने के बाद जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। आनन फानन में युवती को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया। 

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का मोहल्ला बमियारी निवासी गौरव राजपूत उर्फ राजाराम पुत्र शक्ति राम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गौरव सैय्यद वाड़ा स्थित एक इंटर कॉलेज का छात्र था। इसी कॉलेज में युवती भी पढ़ती थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग प्रारंभ हो गया। 

पिछले तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक लगातार युवती के संपर्क में रहा। दोनों की मोबाइल पर प्रतिदिन बातचीत होती थी। युवक ने युवती की  बीमारी का बहाना बनाकर रविवार की शाम शादी से इनकार कर दिया। जिससे युवती को काफी सदमा लगा। युवती के रोने पर उसके पिता ने गौरव के पिता शक्ति राम से बातचीत की तो शक्ति राम ने भी शादी से इनकार करते हुए उसके पिता संदीप उर्फ बबलू को धमकाया।

इधर शादी टूट जाने की गम में युवती ने जहर खा लिया। तत्काल उसे सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती के परिजनों की ओर से अभी कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: तूने हाथ कैसे लगाया…माफी मांगो, BJP पार्षद भवानी शंकर राय का दूसरा वीडियो वायरल, चौकी में घुसकर पुलिस को धमकाया

संबंधित समाचार