VIDEO: तूने हाथ कैसे लगाया…माफी मांगो, BJP पार्षद भवानी शंकर राय का दूसरा वीडियो वायरल, चौकी में घुसकर पुलिस को धमकाया
कानपुर में बीजेपी पार्षद का दूसरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल।
कानपुर में बीजेपी पार्षद का 24 घंटे के अंदर दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए। इसमें एक में वह पब्लिक तो दूसरे में पुलिस से अभद्रता करते नजर आए। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में बीजेपी के पार्षद के बदसलूकी के 24 घंटे में दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए। वीडियो में पार्षद ने एक में पब्लिक तो दूसरे में पुलिस से अभद्रता करते नजर आए। वायरल वीडियो 53 सेकेंड का बताया जा रहा है। जिसमें वह चकेरी थाने की सनिगवां चौकी इंचार्ज देवी शरण को चौकी के भीतर अपने समर्थकों के साथ घुसकर धमका रहे हैं।
कानपुर: बीजेपी पार्षद का चौकी इंचार्ज से बदसलूकी करते वीडियो वायरल।@Uppolice @AmritVichar pic.twitter.com/mRqV4e5SrE
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 2, 2023
वीडियो में वह गाड़ी का चालान करने पर समर्थकों के साथ चौकी में घुस गए और चौकी इंचार्ज से अभद्रता करने के साथ ही बोल रहे कि तूने हाथ कैसे लगाया…माफी मांगो… कहते नजर आए। हालांकि वीडियो किसी पुरानी घटना का बताया जा रहा है। अमृत विचार डॉट कॉम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
भाजपा पार्षद के सामने गुर्गे का अधेड़ को थप्पड़ मारते वीडियो वायरल
भाजपा पार्षद भवानी शंकर राय के गुर्गे का उनके सामने ही अधेड़ को थप्पड़ मारकर अभद्रता करने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वही पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नही की गई है।
वीडियो तीन सेकेंड 41 सेकेंड का है। जिसमे सनिगवां के एक भाजपा पार्षद भवानी शंकर राय कार से अपने दो गुर्गों के साथ आते हैं। फिर एक अधेड़ समेत युवक से अभद्रता करते हैं। तभी पार्षद का एक गुर्गा अधेड़ को थप्पड़ मारता है। जिस पर पार्षद उसे रोक रहे हैं।
पूरे वीडियो में पार्षद अधेड़ से अभद्रता करते आ रहे हैं। हालांकि पुलिस किसी भी शिकायत आने की बात को मना कर रही है। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की शिकायत नही आई है। शिकायत आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
