पीलीभीत: ग्रामीण की समस्या पर नहीं ध्यान, बाघ पकड़ने को दूसरे दिन तो प्रयास भी नहीं..विधायक दे आए आश्वासन!
पीलीभीत/माधोटांडा, अमृत विचार। बांसखेड़ा गांव में बाघ को रेस्क्यू दूसरे दिन सोमवार को भी फेल रहा। वन विभाग लापरवाह बना रहा और हाईटेक ड्रामा दिन भर चलता रहा। बाघ को ट्रैंक्यूलाइज करने के लिए टीम नहीं भेजी गई। सिर्फ उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जाता रहा। शाम को बाघ की लोकेशन बाग में देखी गई। उसने एक कुत्ते पर हमला कर दिया। बाघ के न पकड़े जाने से ग्रामीणों में रोष है।
माधोटांडा क्षेत्र में बीते कई दिनों से बाघ की चहलकदमी देखने को मिल रही है। मंथना जब्ती के बाद गांव के बाहर बने आम के बाग में शनिवार रात बाघ को देखा गया। जिस पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की मांग की। आबादी में पहुंचने के बाद टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के बाद रविवार को रेस्क्यू शुरु किया था। लेकिन डॉट लगने के बाद भी बाघ बेहोश नहीं हो सका। जिस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को सोमवार के लिए टाल दिया गया।
रविवार रात को ग्रामीण दहशत में रहे। सोमवार सुबह बाघ को लेकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लेकिन दोपहर 12 बजे तक कोई टीम नहीं पहुंची। सिर्फ बाग के पास कुछ वन कर्मियों को ही निगरानी के लिए लगा रखा था। दोपहर दो बजे सिर्फ डीएफओ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। टीम ने वार्ता करने के बाद वह भी वहां से खिसक लिए। मगर मौके पर रेस्क्यू करने वाली टीम नहीं पहुंची।
सिर्फ ड्रोन से बाघ की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश शुरु कर दी गई। शाम तक टीम खाबड़ के पास खड़ी रही। पूरे दिन ड्रामा चलता रहा। लेकिन बाघ को रेस्क्यू करने का प्रयास भी नहीं किया। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। इतना ही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर लगे पिंजरे को भी बाग में फेंक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ बाग में ही झाड़ियों में छिपा बैठा है। जो किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है।जिसके जिम्मेदार वन विभाग के अफसर होंगे। फिलहाल दहशतजदा ग्रामीण जागकर परिवार की रखवाली कर रहे हैं।
पूरनपुर विधायक पहुंचे, जाना ग्रामीणों का हाल
बाघ की दहशत में जी रहे बांसखेड़ा के ग्रामीणों से मिलने और वहां बाघ को रेस्क्यू करने की रणनीति जानने के लिए पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ चौपाल की। साथ ही वन विभाग के अफसरों से बाघ रेस्क्यू करने के लिए वार्ता भी की। डीएफओ ने बताया कि मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा। विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि बाघ को रेस्क्यू करने के लिए वार्ता की गई है। मंगलवार को वन मंत्री अरुण सक्सेना पीलीभीत आ रहे हैं। तो वह भी गांव का जायजा ले सकते हैं।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: साइड नहीं दी तो वर्दी का रौब झाड़ा, टेंपो चालक को दौड़ाकर पीटा...वीडियो वायरल
