लोहिया संस्थान : चिकित्सकों, कार्मिकों ने श्रमदान कर बापू को दी स्वच्छांजलि, छात्र भी रहे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 निदेशक ने दिलाई अहिंसा की शपथ

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती पर निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद ने संस्थान के शैक्षिक और गैर शैक्षिक अधिकारियों, एमबीबीएस व नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को अहिंसा की शपथ दिलाई। 

दरअसल, लोहिया संस्थान में गांधी जयंती को लेकर खासा उत्साह रहा। इसी के चलते 27 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्थान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें लोहिया संस्थान समेत आस पास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें चिकित्सकों समेत अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

डीन प्रो. प्रद्युमन सिंह और सीएमएस प्रो. अजय कुमार सिंह  के नेतृत्व में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमे प्रमुख रूप से पोस्टर प्रतियोग्तिया, नुक्कड़ नाटक, एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा' श्रमदान का राष्ट्रीय आह्वान भी किया गया। 
 
कार्यक्रम में छात्र वेलफेयर समिति से डॉ विभा गंगवार ( फिजियोलॉजी) और प्रो शैली महाजन (दंत चिकित्सा,आयोजन सचिव) ने संस्थान के अन्य सदस्य जिनमे प्रमुख रूप से प्रो विनीता मित्तल (माइक्रोबायोलॉजी), प्रो धर्मेंद्र श्रीवास्तव( सीटीवीएस), डॉ. इति स्थापक ( एनाटोमी), डॉ मनीष कुलश्रेष्ठ ( बायोकेमिस्ट्री), डॉ. अनामिका ( एनाटोमी), निमिशा सोनकर (डॉयरेक्टर कैंप), सुमन सिंह (नर्सिंग ऑफिसर),  अखिलेंद्र वर्मा, अभिषेक पांडे, एमबीबीएस एवं बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी, संस्थान के संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ मिलकर संस्थान के आस पास के इलाको में श्रमदान किया । सभी ने झाड़ू लगाकर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को 'स्वच्छांजलि' दी। यह सब कार्यक्रम यूजीसी, राज्यपाल सचिवालय उत्तर प्रदेश एवं आयुष्मान भारत के तहत करवाए गए और सबने अपनी जियो टैग फोटो खींच कर, सिटिजन पोर्टल https://swachhatahiseva.com/  पर अपलोड कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : भेदभाव, ऊंच-नीच और अत्याचार की दास्तान है नाटक आहत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज