शाहजहांपुर में बुखार का कहर, आढ़ती की पत्नी समेत चार महिलाओं की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कलान में चौबीस घंटे में दो और जलालाबाद में भी दो महिलाओं की गई जान

कलान/जलालाबाद। जिले में बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। कलान क्षेत्र में आढ़ती की पत्नी समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं जलालाबाद में भी दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। जिले में बुखार से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग इन मौतों से इंकार कर रहा है।

कलान कस्बे के मोहल्ला उल्फत नगर निवासी सफाई कर्मचारी सर्वेश कुमार की पत्नी प्रीति को बीते दिन बुखार आया था। परिवार के लोग कस्बे में ही प्राइवेट में इलाज कराते रहे, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि हालत और बिगड़ती चली गई। तब फिर परिवार वाले फर्रुखाबाद में एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

वहीं सोमवार को समीपवर्ती गांव रुकनपुर में आढ़ती प्रदीप राठौर की पत्नी सरोजनी देवी की बुखार के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई थी। नगर के उल्फतनगर मोहल्ले में अब भी तमाम लोग बुखार की चपेट में हैं। एक-एक परिवार के कई लोग बीमार चल रहे हैं। बुखार का प्रकोप केवल कस्बे तक ही सीमित नहीं है, बल्कि गांव में तो और भी  तेजी से फैल रहा है। किसी को ठंड लग कर बुखार आ रहा है, तो किसी को शरीर में ऐंठन होने के बाद बुखार आ रहा है। पीएचसी पर इन दिनों बुखार पीड़ितों की लाइन लग रही है, प्राइवेट अस्पताल में भी लोग इलाज को पहुंच रहे हैं।  

जलालाबाद क्षेत्र के गांव याकूबपुर में निवासी नूर बानो पत्नी अव्वुल को कई दिन से बुखार आ रहा था। परिजनों ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया। आराम नहीं मिलने पर जलालाबाद के निजी अस्पताल में इलाज कराया। वहां भी स्वास्थ्य में सुधार न होने पर परिजन फरुर्खाबाद ले गये और वही से इलाज चल रहा था। फायदा नहीं होने पर परिजन रविवार शाम नूरबानो को घर  ले आए और रुपयो की व्यवस्था करके बरेली ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उसने दम तोड़ दिया।

वहीं इसी मोहल्ले की मीरा पत्नी रामकुमार भी तीन दिन से बुखार से पीड़ित चल रहीं थीं। उन्हें भी परिजनों ने फर्रुखाबाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को परिजन उन्हें बरेली ले जाने की तैयारी में थे, तभी मीरा ने दम तोड़ दिया। मीरा अपने पीछे तीन बेटे व तीन बेटियों छोड़ गई है और नूर बानो के चार बेटियां और दो बेटे हैं जिसमें दो बेटियां दिव्यांग हैं।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मनरेगा के आधार बेस्ड भुगतान में जनपद का प्रदेश में 6वां स्था

संबंधित समाचार