लखनऊ: बिल्डर से पांच आवंटियों को दिलाए 62.11 लाख, रेरा ने नोएडा में एक परियोजना का किया समाधान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ,अमृत विचार। रेरा के आदेश पर ग्रेटर नोएडा में आवासीय योजना समय पर विकसित न करने पर मेसर्स निवास बिल्डर व मेसर्स रिनाउंड बिल्डटेक ने पांच आवंटियों पर 62.11 लाख रुपये भुगतान किया है। यह फैसला बिल्डरों व आवंटियों के बीच आपसी सहमति बनने पर सुनाया गया था।

नोएडा वेस्ट के सेक्टर-10 में आवासीय वन लीफ ट्रॉय परियोजना का निर्माण व विकास कार्य कई साल से बंद पड़ा था। नियम व शर्तों के मुताबिक बिल्डर द्वारा निर्माण नहीं किया गया और रेरा में शिकायत कर जमा धनराशि वापस मांगी थी। इस पर रेरा ने आवंटियों को रिफंड दिलाने के लिए कई मामलों में वसूली प्रमाण पत्र भी जारी किया था। 

इसके पहले बिल्डरों ने इस परियोजना के आवंटियों की मांग का समाधान करते हुए 1.50 करोड़ का भुगतान किया था। इधर, रेरा ने मेसर्स निवास बिल्डर व मेसर्स रिनाउंड बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के बीच आपसी समाधान कर पांच आवंटियों को 62 लाख 11 हजार रुपये भुगतान कराया है। जो बिल्डरों ने आवंटी, दिनेश जोशी, केडी जोशी, नवरतन यादव, निरंजन कुमार व नितिन मोहन को भुगतान कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-गोंडा भीषण सड़क हादसा: खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार