वन्य जीव प्रकृति की अमूल्य देन: वन क्षेत्राधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

जरवलरोड/बहराइच। कैसरगंज वन रेंज की ओर से वनस्पतियों और वन्य जीवों की रक्षा एवं संरक्षण के लिए वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व अन्य वक्ताओं ने वन एवं वन्य प्राणियों के महत्व एवं उनके संरक्षण पर अपने-अपने विचार रखे।

behraich vanya jeev 2

जरवल विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तपेसिपाह में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रतिनिधि व समाजसेवी ओम प्रकाश अवस्थी तथा विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अभिषेक सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया।

वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि वन्य जीव प्रकृति की अमूल्य देन है। भविष्य में उनकी समाप्ति की आशंका के चलते उनके संरक्षण के लिए सबसे पहले 7 जुलाई 1956 को वन्य जीव दिवस मनाया गया था उसके बाद से प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में सप्ताह भर वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि देश में अलग-अलग प्रजातियों के पेड़ पौधों व जीव जंतुओं का वास है। इसलिए इस अत्यधिक जैविक विविधता वाले देश के इस समृद्ध आवरण को संरक्षित करने के लिए उचित शिक्षा और जागरूकता की आवश्यकता है।

ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों के बीच जागरूकता बढ़ती है और वन्य जीवों का संरक्षण सुगमता से हो जाता है। टीएसए के कार्यक्रम अधिकारी पवन पारिक ने वन्य जीव से प्रकृति को होने वाले लाभ तथा वन्य जीव की सुरक्षा के उपाय सभी को बताए। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण पर आधारित नाटकीय संगीत तथा मिशन चंद्रयान की सफलता पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस दौरान वन दरोगा शीतला प्रसाद यादव, भाजपा युवा नेता ऋषि राजपूत, प्रधान अध्यापक सुरेश सरोज, विद्यालय की  प्रधानाध्यापिका रीता सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आसिफ अली, बीईओ संतोष सिंह,महेश चन्द्र, प्रधान उमेश गुप्ता, अध्यापिका समसा कमर, ममता, पूर्णिमा,गरिमा तुल्किया,शिखा , कृष्णपाल, अरुण कुमार समेत काफी संख्या में वन विभाग व विद्यालय के कर्मचारी और भारी संख्या में ग्रामीण तथा स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: बहराइच: घनश्याम उपाध्यक्ष, मनीष जिला मंत्री व अजय का जिला संयुक्त मंत्री पद पर हुआ मनोनयन

संबंधित समाचार