हल्द्वानी: निकाह से पहले Air Gun दिखाकर घर से प्रेमिका उठा ले गया प्रेमी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक युवती का निकाह होने वाला था और उससे ठीक पहले एक युवक उसके घर में घुस गया। परिवार वालों को एयर गन दिखाकर डराया और युवती का अपहरण कर लिया। अगली सुबह युवती संदिग्ध परिस्थतियों में लौट भी आई और युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। अब बनभूलपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बताया जाता है कि बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती की आने वाली 9 तारीख को निकाह तय है। नई बस्ती बनभूलपुरा में रहने वाला कमाल उससे इकतरफा प्यार करता है। जब कमाल को प्रेमिका के निकाह की खबर लगी तो वह बेचैन हो गया। उसने युवती के अपहरण की योजना बना ली।

बुधवार रात कमाल ने घर से एयर गन ली और बाइक उठा कर युवती के घर पहुंच गया। उसने कमर में खुंसी एयर गन निकाली और युवती के परिजनों पर तान कर जान से मारने की धमकी देने लगा। एयर गन को असली बंदूक समझ युवती के परिजन सहम गए और विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

जिसके बाद कमाल ने युवती का हाथ पकड़ा और घर से बाहर ले गया। उसने युवती को बाइक पर बैठाया और फरार हो गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद आनन-फानन में परिजन पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत की। बनभूलपुरा पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी। इधर, पुलिस तलाश में जुटी थी और गुरुवार सुबह युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर लौट आई। जिसके बाद वह परिजनों के साथ थाने पहुंची और कमाल के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

संबंधित समाचार