आरोप: चुनावी रंजिश में संग्रह अमीन को एंटी करप्शन टीम से पकड़वाया गया था

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जेल गए अमीन के भाई संग्रह अमीन सर्वेश को फंसाने का था षड्यंत्र

वीडियो से लिए गए फोटो में बैठे लोग व लाइजनर

बरेली, अमृत विचार। संग्रह अमीन रामशरण को विभागीय चुनावी रंजिश के तहत एंटी करप्शन टीम से पकड़वाया गया था। दूसरे दिन अमीन के भाई संग्रह अमीन को भी पकड़वाने का षड्यंत्र था, लेकिन वह साथी की मदद के बच गए। वहीं आरोपी अमीन के कहने पर पकड़ने आए एंटी करप्शन टीम के दो लोग मौके से फरार हो गए। अमीन के साथ शहर का चर्चित लाइजनर भी साथ में था। प्रकरण में पीड़ित अमीन ने थाना कोतवाली में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

सदर तहसील में कार्यरत संग्रह अमीन सर्वेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 4 अक्टूबर को स्टेशन रोड स्थित एक होटल पर वह साथी संग्रह अमीन सूर्य प्रकाश के साथ खाना खाने के लिए गए थे। वहीं पर पहले से मौजूद एक संग्रह अमीन एंटी करप्शन टीम के दो सदस्यों व अन्य लोगों के साथ खाना खा रहा था। सर्वेश ने बताया कि पहले से मौजूद संग्रह अमीन ने उनसे कहा कि उनके भाई रामजी शरण को तो जेल भिजवा दिया है, अब उसे भी जेल भिजवा देंगे। 

आरोप है कि आरोपी संग्रह अमीन ने रिवाल्वर निकाल लिया और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। कहा कि तू मुझे हराकर प्रदेश अध्यक्ष बन गया है। तूझे मारकर बदला लूंगा। सर्वेश ने बताया कि उनके साथी सूर्य प्रकाश ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो एंटी करप्शन के लोग भाग गए। सर्वेश ने बताया कि आरोपी संग्रह अमीन को भुता पुलिस लूट जैसे संगीन मामले में जेल भेज चुकी है। पुलिस को सौंपे वीडियो में पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों से लाइजनिंग कराने वाला व्यक्ति भी दिख रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सभी विभाग एक महीने में अपना गजेटियर तैयार करें, एक मॉडल ड्राफ्ट भी होगा तैयार

संबंधित समाचार