Prayagraj Air Show : कल आकाश में दिखेगा अदम्य शौर्य का संगम, प्रशासन ने किया कड़ा बंदोबस्त

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। आठ अक्टूबर यानि रविवार को आयोजित होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयर शो की तैयारी पूरी कर ली गयी है। रविवार को संगम नगरी में आसमान में एयर फोर्स के लड़ाकू विमान अपनी कला का करतब दिखाएंगे। एयर शो को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर प्रशासन ने कड़ा बंदोबस्त किया है।  
    
भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस 8 अक्टूबर रविवार को प्रयागराज में बड़े पैमाने पर आयोजित होगा। इस एयर शो में तेजस जैसे 120 विमान और हेलिकॉप्टर करतब दिखाते नजर आएंगे। इससे पहले वायुसेना के लड़ाकू विमान रिहर्सल दी चुके हैं। सारंग टीम के सीओ एस के मिश्रा ने बताया कि टीम 12 मिनट तक संगम के ऊपर हवाई करतब दिखाएगी। टीम में महिला कर्मी स्क्वॉड्रन लीडर शिप्रा सहित 18 लोग शामिल हैं। 

सूर्य किरण टीम से आलोक कुमार ने बताया कि हवा में एक साथ 9 विमान फ्लाई पास्ट करेंगे। इस दौरान हवा में तेजस, मिग-29 से धुएं के जरिए डॉल्फिन लीप, डायमंड रिंग जैसी तमाम आकृतियां बनाकर अपने हैरतेंगेज करतब दिखाएंगे। एयर शो में लड़ाकू विमान मिग-21 आखिरी बार उड़ान भरेंगे। इनकी जगह लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट मार्क-1ए यानी तेजस लेंगे। मिग-21 अपने अंतिम फ्लाईपास्ट में 'बादल' नामक एक तीर के फॉर्मेशन में दो राफेल के साथ एक साथ उड़ान भरेंगे। एयर शो मे 120 जहाज अपने करतब दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : एयर शो में कल नहीं आएंगे CM योगी, मंत्री नंदी करेंगे प्रतिनिधित्व

संबंधित समाचार